Site icon Visitech Eye Centre

सफ़ेद मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) – कारण लक्षण एवं उपचार की सम्पूर्ण जानकारी

Motiyabind

भारत में हर साल लगभग 20 लाख मोतियाबिंद के नए मरीज सामने आते है. लगभग 10 लाख से लेकर 1 करोड़ 20 लाख लोग दोनों आँखों से नेत्रहीन है. जिसमे से 62.6 प्रतिशत लोगो में नेत्रहीनता का प्रमुख कारण मोतियाबिंद है.

मोतियाबिंद को टाइम पे पहचानना बहुत जरुरी है, अगर आपको दूर या पास का काम दिखाई देने लगे, गाडी चलाते समय समस्या हो या आप किसी दूसरे व्यक्ति के चेहरे के भावो को न पढ़ पाएं तो इसका प्रमुख कारण मोतियाबिंद भी हो सकता है. इस स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना अति आवश्यक है.

अत्याधुनिक तकनीकों के द्वारा मोतियाबिंद का समय रहते उपचार संभव है. टेक्नोलॉजी ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन को बहुत आसान और प्रभावी बना दिया है. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में मोतियाबिंद से होने वाली नेत्रहीनता में 2003 से 25प्रतिशत की कमी आयी है जो की मोतियाबिंद सर्जरी के प्रति लोगों में जागरूकता के कारण संभव हुआ है.

सफ़ेद मोतियाबिंद क्या है ?

हमारी आँखों में लेंस का मुख्य योगदान है. लेंस लाइट या इमेज को रेटिना पर फोकस करने में सहायता करता है. रेटिना हमारी आँख के पिछले भाग में स्तिथ ऊतक है, जो की प्रकाश के प्रति संवेदनशील होता है. नार्मल आँखों में प्रकाश पारदर्शी लेंस से रेटिना पर जाता है तथा रेटिना पे पहुंचने पर प्रकाश नर्व सिगनल्स में कन्वर्ट हो जाता है, जो मस्तिष्क की और भेजे जाते है.

रेटिना पर इमेज साफ़ आये इस के लिए लेंस का क्लियर होना बहुत आवश्यक है, लेकिन जब वही लेंस क्लॉउडी हो जाता है तो लाइट लेंसों से स्पष्ट रूप से गुजर नहीं पाती जिससे इमेज का प्रतिविम्ब धुंधला हो जाता है और हमें धुधंला दिखाई देने लगता है. इसी स्तिथि के कारण दृष्टि बाधित होने को मोतियाबिंद या सफ़ेद मोतिया कहते है.

मोतियाबिंद के कारण लोगो को पढ़ने, नजर का काम करने, कार चलाने (विशेषकर रात के समय) में समस्या आती है।

मोतियाबिंद का कारण:

मोतियाबिंद होने के लिए बहुत सारे फैक्टर्स जिम्मेदार हो सकते है, स्पष्ट रूप से इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. निम्नलिखित कुछ फैक्टर्स मोतियाबिंद के रिस्क को बढ़ा सकते है:

मोतियाबिंद के लक्षण:

मोतियाबिंद धीरे धीरे विकसित होता है प्रारंभिक स्टेज में दृष्टि प्रभावित नहीं होती है. लेकिन समय के साथ ये आपकी देखने की छमता को प्रभावित करता है. धीरे धीरे व्यक्ति को सामान्य कार्य करने में भी मुश्किल होने लगती है, मोतियाबिंद के कुछ मुख्य लक्षण इन में से हो सकते है:

रोकथाम

मोतियाबिंद को बिना सर्जरी के पूर्णतया रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इस के विकास को धीमा जरूर किया जा सकता है. डॉक्टरों के अनुसार निम्नलिखित चीजें मोतियाबिंद की रोकथाम में सहायक हो सकती है:

मोतियाबिंद का उपचार

मोतियाबिंद होने पे पहले चश्मे या लेंस का प्रयोग किया जाता है, लेकिन जब उससे भी साफ़ दिखाई न दे तो सर्जरी है एक मात्र विकल्प बचता है. सर्जरी की सलाह डॉक्टर तभी देते है जब दैनिक क्रिया कलाप बभी प्रभाबित होने लगते है. सर्जरी की जल्दी नहीं करनी चाहिए लेकिन अगर आपको को और बीमारी जैसे डायबीटीज या उच्च रक्तचाप है तो इस में देरी न करें.

मोतियाबिंद की सर्जरी कब करानी चाहिए?

सामान्यता मोतियाबिंद आँखों को नुक्सान नहीं पहुंचाता है, लेकिन जब आप के दैनिक क्रिया कलापो में भी परेशानी होने लगे तो समय रहते मोतियाबिंद की सर्जरी करा लेनी चाहिए. मोतियाबिंद के पकने का इंतज़ार नहीं करना चाहिए क्यूंकि पकने के बाद सर्जरी और जटिल हो जाती है.

दोनों आँखों की सर्जरी एक साथ नहीं की जाती अगर दोनों आँखों की सर्जरी होनी है तो अगले दिन दूसरी आँख की सर्जरी की जा सकती है.

मोतियाबिंद में सावधानियां:

अगर आपको या आपके परिवार में किसी को मोतियाबिंद की शिकायत है और डॉक्टर अभी सर्जरी की सलाह नहीं दे रहे है तब भी निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए:

जैसे जैसे मोतियाबिंद बढ़ता जाता है आँखों की दृष्टि धुंधली होती जाती है ठीक समय पर सर्जरी करा लेनी चाहिए

सर्जरी के बाद की सावधानियां

सर्जरी होने के बाद जल्द है आप चलने, पढ़ने, लिखने और टीवी देखने जैसे कार्य कर सकते हैं. सर्जरी के पहले सप्ताह में थकाने वाले कार्य न करें तो ज्यादा बहतर है. कुछ मरीजों को सर्जरी के तुरंत बाद साफ़ दिखने लगता है कुछ को एक दो दिन का टाइम लग जाता है

मोतियाबिंद की सर्जरी:

मोतियाबिंद के इलाज का ऑपरेशन है एक मात्र विकल्प है. सर्जिकल प्रक्रिया में डॉक्टर अपारदर्शी लेंस को हटाकर मरीज़ की आँख में प्राकृतिक लेंस के स्थान पर नया कृत्रिम लेंस आरोपित करते है कृत्रिम लेंसों को इंट्रा ऑक्युलर लेंस कहते हैं.

इस सर्जरी के लिए अस्पताल में रूकने की जरूरत नहीं होती. आप जागते रहते हैं, लोकल एनेसथेसिया देकर आंखों को सुन्न कर दिया जाता है. यह लगभग सुरक्षित सर्जरी है और इसकी सफलता दर भी काफी अच्छी है. मोतियाबिंद की सर्जरीज़ निम्नलिखित है:

एक्सट्राकैप्सुलर कैटरेक्ट एक्सट्रैक्शन
इंट्राकैपस्यूलर कैटरेक्ट एक्सट्रैक्शन
माइक्रो इंसिजन या रेग्युलर फैको कैटरेक्ट सर्जरी
रोबोटिक या फेमटोसेकंड कैटरेक्ट सर्जरी

अन्य किसी सहायता या सुझाब के लिए आप हमारे सेंटर पर विजिट कर सकते है और अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है.

Exit mobile version